Narendra Modi SCO Summit 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज SCO की बैठक में पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश दिया। बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को पीएम मोदी ने खुला ऑफर दिया और कहा कि भारत के पास स्टार्टअप की बड़ी संख्या है और इसका फायदा सहयोगी देश उठा सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास 70 हजार से से अधिक स्टार्टअप हैं और इसका अनुभव SCO के देशों के काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम अपना अनुभव सहयोगी देशों संग साझा करने को तैयार हैं। दूसरी खबर नामीबिया से आ रहे चीतों (Namibian cheetahs) से जुड़ी। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में कल यानी 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी अपने जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर कल सभी चीतों को कूनो नेशनल पार्क में में छोड़ेंगे ।
#Namibiancheetah #PMModiBirthday #SCOSummit2022